पत्त राखो गौरी के लाल लिरिक्स | Pat Rakho Gauri Ke Laal Lyrics

भगवान गणेश “पत्त राखो गौरी के लाल लिरिक्स | Pat Rakho Gauri Ke Laal Lyrics” नरेंद्र चंचल जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Pat Rakho Gauri Ke Laal Lyrics

पत्त राखो गौरी के लाल,
हम तेरी शरण आए ।
शरण आए, तेरी शरण आए ,
पत्त राखो गौरी के लाल ।।

हम तेरी शरण आए ।।

प्रथमे तुम्हें धिआऊँ, हे संग्राम विजेता ,
पूजा करे तुम्हारी, हे देवन के देवा ।
सीस झुकाऊँ, तुझे मनाऊँ,
मैं तिलक लगाऊँ भाल ।।

हम तेरी शरण आए ।
पत्त राखो गौरी के लाल ।।

शँकर पिता तुम्हारे, शिव शँकर कैलाशी ,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी, लम्बोदर अविनाशी ।
मँगल करदो, कण्ठ में भरदो,
मेरे सुँदर सुर और ताल ।।

हम तेरी शरण आए ।
पत्त राखो गौरी के लाल ।।

संकट हर लो मेरे, ए दुःख हरने वाले,
झोली भर दो सबकी, झोली भरने वाले ।
जोश तुम्हारे, आया द्वारे,
लेकर फूलों की माल ।।

हम तेरी शरण आए ।
पत्त राखो गौरी के लाल ।।

एकदंताय वक्रतुण्डाय

देवा हो देवा गणपति देवा

आओ आओ गजानन आओ

संकटनाशक गणेश स्तोत्र

जय गणेश काटो कलेश

Pat Rakho Gauri Ke Lal Lyrics In Hindi

Pat Rakho Gauri Ke Lal Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Pat Rakho Gauri Ke Lal Lyrics In Hindi | Pat Rakho Gauri Ke Laal Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Pat Rakho Gauri Ke Lal Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी