भगवान शिव का भजन “मेरी नैया पार लगा दे लिरिक्स | Meri Naiya Paar Laga De Lyrics” मिनाक्षी मुकेश जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Meri Naiya Paar Laga De Lyrics
जय शिव शंकर जय जय भोले
जय जय भोले भंडारी
नीलकंठ हे महादेव हे
जय जय भोले भंडारी
मेरी नैया पार लगा दे
ओ भोले भंडारी
मेरी बिगड़ी बात बना दे रे
ओ भोले भंडारी
मेरी नैया पार लगा दे
ओ भोले भंडारी
मैं जल का लोटा लायी रे
ओ भोले भंडारी,
मैं तो तुम्हे नहलाने आयी रे
ओ भोले भंडारी….
मैं घिस घिस चंदन लायी रे
ओ भोले भंडारी
मैं तिलक लगाने आयी रे
ओ भोले भंडारी
मैं दूध कटोरा लायी रे
ओ भोले भंडारी
मैं तुम्हे पिलाने आयी रे
ओ भोले भंडारी
मैं भांग धतुरा लायी रे
ओ भोले भंडारी
मैं तुम्हे खिलाने आयी रे
ओ भोले भंडारी
मैं संग में संगत लायी रे
ओ भोले भंडारी
मैं तुम्हे मनाने आयी रे
ओ भोले भंडारी
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरी नैया पार लगा दे लिरिक्स | Meri Naiya Paar Laga De Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Meri Naiya Paar Laga De Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।