Sab Milkar Bolo Jai Bajrangbali Lyrics
सब मिलकर आज जय बोलो बजरंगबली की,
हाथ जोड़ के विनती करो बजरंबली की,
सब मिलकर बोलो जय बजरंगबली ।।
जय के लिए बल के लिए कल्याण के लिए,
गुण कीर्ति गाते जाओ बजरंग बलि की,
सब मिलकर बोलो जय बजरंगबली ।।
निभये बनो निर्दवन्द रहो आनंद में रहो,
बस प्राथना करते रहो बजरंग बलि की,
सब मिलकर बोलो जय बजरंगबली ।।
लांगूल से रक्षा किया करते है विजन की,
यहाँ सच्ची प्रतिज्ञा सुनो बजरंग बलि की,
सब मिलकर बोलो जय बजरंगबली ।।
माला प्रशाद और सिंधुर राधे श्याम,
राहुल जो गीत गावत बजरंग बलि की,
सब मिलकर बोलो जय बजरंगबली ।।
सब मिलकर आज जय बोलो बजरंगबली की,
हाथ जोड़ के विनती करो बजरंबली की,
सब मिलकर बोलो जय बजरंगबली ।।