सारी दुनिया का तू ही एक राजा | Sari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics

भगवान शिव का भजन “सारी दुनिया का तू ही एक राजा | Sari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics” दिव्या कुमार और अनमोल जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।

https://youtube.com/watch?v=_9DuNpoFG38

Sari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics

बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तूही एक राजा
तू जीवन देने वाला
जीवन दान देने वाला

तू खुशियों को देने वाला
गम को दूर करने वाला
सारी दुनिया झूठी
तू ही एक साँचा

देव का देव तूही शिव शिव
सारे जहा का स्वामी शिव शिव
तू जाग से निराला है शिव शिव
तू कैसा भोला भला है शिव शिव

तू भंडार भरने वाला है शिव शिव
तू वरदान देने वाला है शिव शिव
तेरी बिना अधूरी है दुनिया ये मेरी
तू मेरा रखवाला है शिव शिव

तूही हुमको एक भाता
तुझ से ही जोड़ा नाता
हम तेरी जपते माला
तूने ही हुमको सम्भाला

सारी दुनिया झूठी, तू ही एक साँचा
बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तू ही एक राजा

तू जीवन देने वाला
जीवन दान देने वाला
तू खुशियां को देने वाला
गम को दूर करने वाला

सारी दुनिया झूठी, तू ही एक साँचा
बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तू ही एक राजा

तू विधि तू विधाता है शिव शिव
तू ज्ञान तू ही ज्ञाता है शिव शिव
तू काल से भी उँचा है शिव शिव
मैं हू तेरा समुचा है शिव शिव

मैं ने पी तेरी हाला हे शिव शिव
तूने ही मुझे ढाला हे शिव शिव
ये तारो का समुंदर है तेरे लिए है कंकर
और बड़े भयंकर है शिव शिव

जय महाकाल शिव भक्ति
हुमको तुझसे मिलती शक्ति
संसार का तू रखवाला
तेरे आयेज सारी दुनिया झुकती

सारी दुनिया झूठी, तू ही एक साँचा
बम बम भोले बाबा भोले बाबा
सारी दुनिया का तूही एक राजा

Sari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “सारी दुनिया का तू ही एक राजा | Sari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sari Duniya Ka Tu Hi Ek Raja Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी