Teri Bansi Ki Dhun Mohan Lyrics


Teri Bansi Ki Dhun Mohan Lyrics

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
तेरी बंसी की धुन मोहन बड़ी ही प्यारी लगती है
दीवानी इसकी तो मुझको ये दुनिया सारी लगती है
तेरी बंसी की धुन मोहन बड़ी ही प्यारी लगती है

अगर ये सोने की होती तो क्या करती जरा सोचो
ये लकड़ी की होकर के सभी से न्यारी लगती है
तेरी बंसी की धुन मोहन बड़ी ही प्यारी लगती है

हे इसके छेड़ सीने में कई मुस्काती है फिर भी
दर्द अपना भुलाकर ये दर्द सबके मिटाती है
तेरी बंसी की धुन मोहन बड़ी ही प्यारी लगती है

तेरे अधरों पे जब बंसी मधुर सजती है मन मोहन
मुझे बाकी छवि तेरी बड़ी मनभानी लगती है
तेरी बंसी की धुन मोहन बड़ी ही प्यारी लगती है

Teri Bansi Ki Dhun Mohan Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी