राधा जी का भजन “मेरी लाडो का नाम श्री राधा | Meri Laado Ka Naam Shri Radha” के गायक निकुंज कामरा जी महाराज है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।
Meri Laado Ka Naam Shri Radha
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
श्री राधा श्री राधा, श्री राधा श्री राधा
मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा
जमुना तट पर राधा राधा,
कुंज गलिन मे राधा राधा,
राधा बिना शाम आधा,
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा
बरसाने मे राधा राधा
बंसी पट पे राधा राधा
राधा पुकारे शाम आजा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा
पनिया भारण गयी गोपिया,
पीछे उनके गयो रे नंदलाल रे
कर रहे है छेड़खानी
राधा राधा राधा मेरी राधा महारानी देखो
शाम है दीवाना उसका गाए राधा राधा देखो
शरण पड़ा हू आके तेरे
तुमको भजता शाम सवरे
सुनके यही कहता शाम राधा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा
भटका हू मुझे राह दिखादे
चरनो मे मुझे अपनी जगा दे
नाम स्मरण बिना जीवन आधा
हो मेरी लाडो का नाम श्री राधा
पटरानी का नाम श्री राधा
हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरी लाडो का नाम श्री राधा | Meri Laado Ka Naam Shri Radha“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। Meri Laado Ka Naam Shri Radha भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।