जय जय हे शनि राज देव लिरिक्स | Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics

शनि देव का यह अद्बुध भजनजय जय हे शनि राज देव लिरिक्स | Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics” अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडेकर जी के द्वारा गाया गया है। शनि देव को सुख समृदि, वैभव देने वाला देव माना जाता है। पापियों को सजा और ईमानदारों को यश,धन देते है।


Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics

जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥

जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार

नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रहमंडल का तू बलिहारी,
नीलवर्ण की छवि तुम्हारी, ग्रहमंडल का तू बलिहारी,
तेरे चरण में शरणागत है देवलोक संसार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥

जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार

उग्र मंगला माहा प्रतापी, तामस मूर्ति तू माहा कोपि,
उग्र मंगला माहा प्रतापी, तामस मूर्ति तू माहा कोपि,
तेजोमय तू सूर्य पुत्र है धन्य तेरा अवतार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥

जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार

क्रोध तुम्हारा विनाशकारी, दया कृपा हो तारणहारी,
क्रोध तुम्हारा विनाशकारी, दया कृपा हो तारणहारी,
एक ही याचना एक ही प्रार्थना तू ही करे उद्धार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार,
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार॥

जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार
तू ही मेरी सुख शांति है तू ही मेरा आधार
जय जय हे शनि राज देव तेरी जय जय कार

Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics

Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics

हमें उम्मीद है की शनिदेव के भक्तो को यह आर्टिकल “जय जय हे शनि राज देव लिरिक्स | Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jai Jai Hey Shani Raj Dev Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी