भगवान शिव का भजन “मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं भजन लिरिक्स | Mera Bholenath Esa Bhakto Ka Rakhvala Hai Lyrics” भोले के भक्त के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Mera Bholenath Esa Bhakto Ka Rakhvala Hai Lyrics
मेरा भोलेनाथ ऐसा,
भक्तो का रखवाला हैं,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
है भांग का रसिया,
कैलाश का बसिया,
रमिया राम रंग का,
है चंद्र मस्तक पर,
गले में है विषधर,
है धारक गंग का,
शरणागत की प्रेम भक्ति का,
यही देव मतवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
संसार की सारी,
माया समाई है,
शिव के झोले में,
खुद के लिए कुछ ना,
भक्तो को सबकुछ हा,
ये शिव के ध्यान मे,
ऐसा वरदानी,
यह गौर मैया का,
घरवाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
विजया की उमंग,
धतूरे की तरंग,
नयन भये रतनारे,
बजे पैर घुंघरू,
संग बाजता डमरू,
भये सब मतवारे,
भक्तो का प्रतिपाल,
जिसने हर बाधा को टाला है,
सचमुच में भोला भाला है,
मेरा भोलेनाथ |
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा भोलेनाथ ऐसा भक्तो का रखवाला हैं भजन लिरिक्स | Mera Bholenath Esa Bhakto Ka Rakhvala Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bada Hai Dayalu Bhole Nath Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।