गुरुदेव भजन “Main Kyu Na Karu Shukarana Guru Ji Tera Shukarana Lyrics” – vipin sagar जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में गुरु की भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Main Kyu Na Karu Shukarana Guru Ji Tera Shukarana Lyrics
गुरु जी मेरे मन में गुरु जी मेरे तन में
गुरु जी हर सास में गुरु जी हर धडकन में
मेरा तुझ संग रिश्ता पुराना
मैं क्यों न करू शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना
तेरे नाम से मिट जाती है मन में जो चिंता हो,
तुम ही भाई बेहन अब मेरे तुम ही मात पिता हो,
ये रिश्ता यु ही निभाना
मैं क्यों न करू शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना
सागर की बस यही तमना दर तेरे पे आऊ,
मुझको दाता इनता दिया मैं क्यों न शुकर मनाऊ
मेरा सपना पूरा करो न
मैं क्यों न करू शुकराना गुरु जी तेरा शुकराना
गुरु पादुका स्तोत्र | गुरु मेरी पूजा | गुरु की महिमा | गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में | दो पल का रेन बसेरा | गुरुदेव दया करके | गुरुदेव करुणा सिन्धु
हमें उम्मीद है की गुरुभक्तो को यह आर्टिकल “Main Kyu Na Karu Shukarana Guru Ji Tera Shukarana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Main Kyu Na Karu Shukarana Guru Ji Tera Shukarana Lyrics के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।