Maiya Ji Lab Kholiye Lyrics


Maiya Ji Lab Kholiye Lyrics

जय जय माँ अम्बे माँ जय माता दी
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये
बोलिये जी बोलिये भक्तो से कुछ बोलिये
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये

हमने सुना है तूने लाखो को तारा
फिर आज हमसे क्यों किनारा
हमने सुना है तूने लाखो को तारा
फिर आज हमसे क्यों किनारा

तेरे दरबार में भक्तो की कतार में
हम भी खड़े हो लिए भक्तो से कुछ बोलिये
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये

मिलता सुकून मैया तेरे दरबार में
आजा दो बाते कर ले खड़े इन्तजार
मिलता सुकून मैया तेरे दरबार में
आजा दो बाते कर ले खड़े इन्तजार

माँ शेरावालिये माँ पहाड़ा वालिये
भक्तो के मन मोह लिए
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये

तेरे दर को छोड़ मैया किस दर जाएंगे
हमसे मुँह ना मोड़ मैया हम तो मर जाएंगे
तेरे दर को छोड़ मैया किस दर जाएंगे
हमसे मुँह ना मोड़ मैया हम तो मर जाएंगे

दुखी संसार में मैया जी तेरे
प्यार में ख़ुशी के पल डोलिये
भक्तो से कुछ बोलिये
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये
बोलिये जी बोलिये भक्तो से कुछ बोलिये
मैया जी लब खोलिये भक्तो से कुछ बोलिये

Maiya Ji Lab Kholiye Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी