श्री रविदास जी का भजन “मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके लिरिक्स | Main Ho Gai Veragan Maa Darshan Guru Ravidas De Karke” गुरमुख हंस जी के द्वारा गायी हुई है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Main Ho Gai Veragan Maa Darshan Guru Ravidas De Karke
मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके
हूँ कदे भी चूकना नहीं इक वारि सिर चरनी धर के
मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके
ओहदे हुकम न पत्थर तर दे ने जदो नजर मेहर दी कर दे ने
कला पानी दे विच भरदे ने मैं देख लिया घुट भरके वे
मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके
मेरा सच्चा गुरु रविदास माये मेरे वस्या है हर स्वास माये
मेरी पूरी होइ आस माये ओहदे चरना विच सिर धरके
मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके
होर बिन न पार उतारा नि मैनु ओहदा इक सहारा नहीं
इह झूठा जगत पसारा नि ना रोग मैनु लढ़ लढ़ के
मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके
मेरा आया गुरु अवतारी है जह्नु झुक्दी दुनिया सारी है
गुरु मुख ओह्दी ज्योत न्यारी आ हंस गुण गावे नित पड़ के
मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके
हमें उम्मीद है की सभी रविदास जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके लिरिक्स | Main Ho Gai Veragan Maa Darshan Guru Ravidas De Karke” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “मैं हो गई वैरागन माँ दर्शन गुरु रविदास दे करके लिरिक्स | Main Ho Gai Veragan Maa Darshan Guru Ravidas De Karke” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।