कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “तू राधा राधा गा भजन लिरिक्स | Tu Radha Radha Gaa Lyrics” चित्र विचित्र जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Tu Radha Radha Gaa Lyrics
मिल जाएं सांवरिया, तोहे मिल जाएं सांवरिया
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।
ओ श्याम नाम के रंग में रंग ले, चुनरियाँ,
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।।
राधा नाम को जो भी भूला वो पीछे पछताया,
जिसने राधा नाम आराधा उसी ने श्याम को पाया,
तेरा होगा रे भला तोहे मिल जाये सांवरिया ।
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया,
ओ श्याम नाम के रंग में रंग ले, चुनरियाँ,
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।।
गाले तू राधा राधा जीवन सफल बनाले,
तेरी बिगड़ी बात बनेगी राधा जी के सहारे,
मन का पर्दा हटा, तोहे मिल जाये सावरिया ।
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया,
ओ श्याम नाम के रंग में रंग ले, चुनरियाँ,
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।।
छोड़ दे पीछा दुनिया का यहाँ कोई नहीं है अपना,
राधा नाम आधार है तेरा बाकि सब है सपना,
मत जीवन गावां, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया,
ओ श्याम नाम के रंग में रंग ले, चुनरियाँ,
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।।
राधा नाम के पीछे पीछे डोलें कुञ्ज बिहारी,
पागल राधा नाम का होजा जीवन होवे सुखारी,
पीछा जग से छुड़ा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।
ओ श्याम नाम के रंग में रंग ले, चुनरियाँ,
तू राधा राधा गा, तोहे मिल जाएं सांवरिया ।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “तू राधा राधा गा भजन लिरिक्स | Tu Radha Radha Gaa Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Tu Radha Radha Gaa Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।