महिमा तेरी कैसे मैं कहूँ रामजी लिरिक्स | Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics

मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “महिमा तेरी कैसे मैं कहूँ रामजी लिरिक्स | Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics” – रविंद्र जैन जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics

भव-दुख-भंजन परम सहायक ।
राम-नाम हरदम सुख-दायक ।।

महिमा तेरी कैसे मैं कहूँ रामजी,
ओ मेरे राम जी, तुम हो अपार जी ।
गुणगान तेरा किस तरह करूँ रामजी,
ओ मेरे राम जी, तुम हो अपार जी ।।

राम नाम कहने ही से दुक्ख कट जाते हैं,
राम नाम जपने वाले सुक्ख सब पाते हैं ।
राम से बड़ा है कहते नाम तेरा रामजी,
स्वर्ग से भी प्यारा लागे धाम तेरा रामजी ।।

नाम ही तेरा जपता फिरूँ रामजी ।
ओ मेरे राम जी, तुम हो अपार जी ।।

ज़िन्दगी है जीनी कैसे तुमने ही सिखाया है,
मूल मंत्र ज़िन्दगी का तुमसे ही तो पाया है ।
रास्ता दिखाया तुमने सत्य धर्म प्रेम का,
तुमसा न होगा कोई इस जगत में दूसरा ।।

दूसरी तेरी क्या मिसाल दूँ रामजी ।
ओ मेरे राम जी, तुम हो अपार जी ।।

Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics

Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “महिमा तेरी कैसे मैं कहूँ रामजी लिरिक्स | Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mahima Teri Kaise Main Kahu Ram Ji Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी