श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन जिसको सुनकर आपका हृदय करुणा से भर जायेगा। यह भजन “दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स | Dil Galti Kar Betha Hai Lyrics” सुखजीत सिंह टोनी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Shyam Bhajan Dil Galti Kar Betha Hai Lyrics
दिल गलती कर बेठा है गलती कर बेठा है दिल,
श्याम तेरे बिन रहना तेरे बिन रहना मुश्किल,
दिल गलती कर बेठा है गलती कर बेठा है दिल।
नैना तुमसे लड गे मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया।।
मेरी सुध बुध विसरा के मेरे दिल को रोग लगा के,
जाने अब कहा छिपा है कन्हैया नैन लड़ा के।
समजे न दिल पागल मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हियाँ बोल कन्हियाँ अब कुछ तो बोल कन्हियाँ।।
नैनो से नैन मिलाओ अब हम को दर्श दिखाओ,
दीवाने हम तेरे बाबा हम को न यु तरसाओ।
तेरे दर्शन बिन मेरे श्याम हमारा अब क्या होगा,
बोल कन्हैया बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया।।
हम हार गए तुम जीते तुम जीत गए हम हारे,
अब तुम को आना होगा तुम हो हारे के सहारे।
अगर तू न आया मेरे श्याम हमारा तब क्या होगा,
बोल कन्हैया बोल कन्हैया अब कुछ तो बोल कन्हैया।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स | Dil Galti Kar Betha Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “दिल गलती कर बैठा है लिरिक्स | Dil Galti Kar Betha Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।