करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार – Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar
Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar
करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
बार बार श्री राधे हमको, वृन्दावन में बुलाना । ..2
आप भी दर्शन देना, बिहारी जी से भी मिलवाना ।
यही है विनती बारम्बार, राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
तेरी कृपा बिना श्री राधे, कोई ना ब्रिज में आये । ..2
तेरी कृपा जो हो जाए, तो भवसागर तर जाए।
तेरी महिमा अपरम्पार, राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
तेरी कृपा से राधा रानी, बनते हैं सब काम । ..2
छोड़ के सारी दुनियादारी, आगए तेरे धाम ।
सुन लो मेरी करुण पुकार, राधे अलबेली सरकार॥
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
वृन्दावन की गली गली में, धूम मची हैं भारी । ..2
श्री राधे राधे बोल बोल के, झूम रहे नर नारी ।
तेरी होवे जय जयकार, राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार, राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार, राधे अलबेली सरकार ॥