Jannat Ke Najare Hai Khatu Ki Nagri Me Lyrics



Jannat Ke Najare Hai Khatu Ki Nagri Me Lyrics

जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में
बिखरे चाँद सितारे है खाटू की नगरी में
एक बार यहाँ देखो आकर
जन्नत का नजारा धरती पर
सबके ही प्यारे है खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जीवन की यहाँ पर सीख मिले
खुशियों का नाय संगीत मिले
जो हार गया इस दुनिया से
उसको भी यहाँ पर जीत मिले
हर कोई यहाँ बाजी मारे
ये झूठ नहीं सच है प्यारे
हारे के सहारे है खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में

यहाँ दुःख के बादल ढलते है
और सुख के चाँद निकलते है
खाटू का दर ऐसा है जहाँ
किस्मत के सितारे बदलते है
यहाँ रंक भी राजा बनते है
खोटे सिक्के भी चलते है
यहाँ जोहरी निराले है खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
वो दूजी जगह नहीं जाता
जो एक दफा यहाँ आता है
खाटू वाले से उसका तो
ऐसा रिश्ता बन जाता है
जिस कस्ती का ना हो साहिल
उसको भी मिल जाए मंजिल
जिस कस्ती का ना हो साहिल
उसको भी मिल जाए मंजिल

सबके ही किनारे है खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में
एक बार यहाँ देखो आकर
जन्नत का नजारा धरती पर

सबके ही प्यारे है खाटू की नगरी में
जन्नत के नज़ारे हैं खाटू की नगरी में

Jannat Ke Najare Hai Khatu Ki Nagri Me Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी