Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics” पायल अग्रवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics

जहाँ जहाँ बैठे जिस मोड़ पे बैठे
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठे
जहाँ जहाँ बैठे हो हो हो…

जिसे मैं कह सकूँ अपना
वो तो खाटू में रहता है
याद जो आ जाये उसकी
आँख से आंसू बेहटा है
जन्मो का नाता हम जोड़ के बैठे
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठे
जहाँ जहाँ बैठे हो हो हो…

तुम्हारे मंदिर को बाबा
कभी मंदिर नहीं समझा
अपने बाबा का घर समझा
कभी भी दर नहीं समझा
अपना ही घर है ये सोच के बैठे
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठे
जहाँ जहाँ बैठे हो हो हो…

तेरी खाटू की गलियों में ही
ऐसा प्यार बरसता है
हो रहा जो इसमें पागल
उसका जीवन संवरता है
लाखों ही पागल देखो मौज में बैठे
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठे
जहाँ जहाँ बैठे हो हो हो…

जब भी हम वापस आते हैं
ये गलियों छोड़ के तेरी
ऐसा लगता है बनवारी
उतर आये गोद से तेरी
घर क्यों नहीं खाटू में मन मसोस के बैठे
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठे
जहाँ जहाँ बैठे हो हो हो…

Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics

Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Khatu Me Aisa Lagta Teri God Me Baithe Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी