पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “कर दया हे बाला लिरिक्स | Kar Daya Hey Bala Lyrics” – देव जोशी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Kar Daya Hey Bala Lyrics
छोटे से टूटे से इस घर में, आएं हैं बालाजी,
देख लो आके जग वालों, अंजनी लाला जी,
अपने हाथों भोग लगाऊँ, बालाजी,
रूखा सूखा जो है खिलाऊँ, बालाजी,
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी ।।
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी
जय बाला, कर दया हे, बाला ।
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी ।।
जय बाला, कर दया हे बाला ।।
पूजा जानूँ ना साधना जानूँ ना,
कैसे तेरा सत्कार में करूँ ।
जी ये चाहे है तुझको बिठा के आज,
अपने हाथो ये श्रृंगार में करूँ ।।
देख तुझे सामने होश खो सा जाय,
क्या करूँ क्या नहीं मन समझ ना पाय ।
तू जो कहे मुझसे करूँ आज मैं वही,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी ।।
जय बाला, कर दया हे बाला ।।
पाई कभी ना माँ की ममता,
जो थे अपने मुख मोड़ वो चले ।
मैंने तुझे ही अपना माना हैं,
टूट जाऊँ जो छोड़ तू चले ।।
मुझे तेरा प्यार हरेक रूप में मिले,
जीवन की धूप और छाँव में मिले ।
तेरे सिवा मेरा कोई और है नहीं,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी ।।
जय बाला, कर दय हे बाला ।।
छोटे से टूटे से इस घर में, आएं हैं बालाजी,
देख लो आके जग वालों, अंजनी लाला जी,
अपने हाथों भोग लगाऊँ, बालाजी,
रूखा सूखा जो है खिलाऊँ, बालाजी,
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी ।।
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी,
जय बाला, कर दया हे, बाला ।
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी ।।
जय बाला, कर दया हे बाला ।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “कर दया हे बाला लिरिक्स | Kar Daya Hey Bala Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Kar Daya Hey Bala Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।