पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “बाबा का बुलावा आ गया लिरिक्स | Baba Ka Bulava Aa Gaya Lyrics” – मोना जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Baba Ka Bulava Aa Gaya Lyrics
बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों,
वहां बैठे अंजनी लाल करते इक पल में कमाल
अब मैं इससे ज़्यादा क्या कहूँ
भक्तों के मन को भ गया चलो सालासर भक्तों
हनुमत का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
वहां बजते ढोल नगाड़े नाचे हैं भक्त प्यारे
हैं रंग गुलाल उड़ाएं मस्ती में झूमे जाएँ
भक्तों को खूब नचा गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
कोई पैदल चलके जाए हाथों में ध्वजा उठाये
बाबा को खूब रिझायें जैकारे खूब लगाएं
बाबा पल में ख़ुशी दिखा गया
चलो सालासर भक्तों
हनुमत का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
मोना प्रिंस भी दर पे जाएँ चरणों में शीश झुकाएं
हैं सवा मणि लगवाएं हैं दर पे ज्योत जगाएं
संकट को दूर भगा गया चलो सालासर भक्तों
बाबा का बुलावा आ गया चलो सालासर भक्तों
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “बाबा का बुलावा आ गया लिरिक्स | Baba Ka Bulava Aa Gaya Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Baba Ka Bulava Aa Gaya Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।