मेरे राम दुलारे बजरंगी लिरिक्स | Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “मेरे राम दुलारे बजरंगी लिरिक्स | Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics” – अमरजीत यादव जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics

मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा ।
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा ।।

मेरे राम दुलारे बजरंगी ।
तेरा डंका जग में बाज रहा ।।

तुम सबके संकट हरते हो,
और इच्छा पूरी करते हो ।
जो खाली दर पे आता है,
तुम झोली उसकी भरते हो ।।

हो लाल लंगोटे वाले तुम ।
और काँधे पे गदा है साज रहा ।।

मेरे राम दुलारे बजरंगी ।
तेरा डंका जग में बाज रहा ।।

राम दुवारे तुम रखवारे
दुनिया तुमको कहती है ।
जिस घर में तेरी ज्योत जले,
खुशियाँ उस घर में रहती है ।।

शंकर के तुम अवतारी हो
और माथे पे मुकुट विराज रहा,

मेरे राम दुलारे बजरंगी,
तेरा डंका जग में बाज रहा ।
ओ माँ अंजनी के लाला जी,
तेरा डंका जग में बाज रहा ।।


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “मेरे राम दुलारे बजरंगी लिरिक्स | Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bajrangi Tera Mere Ram Dulare Bajrangi Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी