Jogan Baba Ji Ki Lyrics
बन गई जोगन मैं तो बाबा तेरे नाम की,
लागी रे लगन जैसे मीरा जी को श्याम की ।।
नैना तेरे दर्शन को तरसे ये सावन बन कर बरसे,
तेरे बिना मेरे बाबा ये दुनिया किस काम की,
लागी रे लगन जैसे मीरा जी को श्याम की ।।
अब तुम बिन मुश्किल जीना कैसे चीर दिखाऊ सीना,
मेरे सीने में समाई है मूरत तेरे नाम की,
लागी रे लगन जैसे मीरा जी को श्याम की ।।
बाबा तूने कदर ना जानी अंजू शर्मा तेरी दीवानी,
नाम रटे से कटे कवर ये ज़िंदगी आराम की,
लागी रे लगन जैसे मीरा जी को श्याम की ।।
बन गई जोगन मैं तो बाबा तेरे नाम की,
लागी रे लगन जैसे मीरा जी को श्याम की ।।