श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Tune Use Tham Liya Jisne Tera Naam Liya Lyrics” कमल कान्हा सुखवानी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Tune Use Tham Liya Jisne Tera Naam Liya Lyrics
जिसने भी लगाया जयकारा
दुनिया से फिर ना वो हारा
तूने उसे थाम लिया रे
जिसने तेरा नाम लिया रे
श्याम श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम
श्याम श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम
श्याम कृपा तुम ऐसी कर दो
खाटू में बस जाऊं
डेरा मेरा यहीं बसा दो
लौट के घर ना जाऊं
मणि तो राहों का बंजारा
फिरता हूँ मैं मारा मारा
तूने उसे थाम लिया रे
जिसने तेरा नाम लिया रे
जिसने भी ये नाम लिया है
वो प्रेमी कहलाया
गोद में लेकर तूने उसके
सर पर हाथ फिराया
जिसको था सबने दुत्कारा
बेचारा था ग़म का मारा
तूने उसे थाम लिया रे
जिसने तेरा नाम लिया रे
श्याम की चौखट पा कर
जीवन में प्रकाश आएगा
विक्की के जीवन से फिर
अँधियारा मिट जाएगा
कान्हा चमकेगा बन तारा
बन जाएगा सबका प्यारा
तूने उसे थाम लिया रे
जिसने तेरा नाम लिया रे
Tune Use Tham Liya Jisne Tera Naam Liya Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Tune Use Tham Liya Jisne Tera Naam Liya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tune Use Tham Liya Jisne Tera Naam Liya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।