कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “जहां ले चलोगे वही मैं चलुंगा भजन लिरिक्स | Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga Lyrics” शेखर मौर्या जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga Lyrics
जहां ले चलोगे, वही मैं चलुंगा,
जहां नाथ रख लोगे, वही मैं रहुंगा।
ये जीवन समर्पित,चरण मे तुम्हारे,
तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़कर नाथ, किससे कहूंगा।
जहां ले चलोगे वही मे चलुंगा,
जहां नाथ रख लोगे, वही में रहुंगा।।
दयानाथ दयानिधि, मेरी अवस्था,
तेरे ही हाथो मे, मेरी व्यवस्था,
कहना होगा जो भी, तुमसे कहूंगा।
जहाँ ले चलोगे वही मे चलुंगा,
जहां नाथ रख लोगे, वही में रहुंगा।।
ना कोई शिकायत, ना कोई अर्जी,
कहलो करालो, जो तेरी मर्जी,
सहाओगे जो भी, हंस के सहूंगा।
जहाँ ले चलोगे वही मे चलुंगा,
जहां नाथ रख लोगे, वही में रहुंगा।।
जहा ले चलोगे वही मैं चलुंगा,
जहां नाथ रख लोगे, वही मैं रहुंगा।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “जहां ले चलोगे वही मैं चलुंगा भजन लिरिक्स | Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।