भगवान् शिव का “नटराज स्तुति लिरिक्स | Natraj Stuti Lyrics” का जाप करने से भगवान् शिव प्रसन्न होते है और अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखते है और भक्तो को सुख समृदि की प्राप्ति होती है।
नटराज स्तुति लिरिक्स
Natraj Stuti Lyrics
सत सृष्टि तांडव रचयिता
नटराज राज नमो नमः ।
हे आद्य गुरु शंकर पिता
नटराज राज नमो नमः ॥
गंभीर नाद मृदंगना
धबके उरे ब्रह्माडना ।
नित होत नाद प्रचंडना
नटराज राज नमो नमः ॥
शिर ज्ञान गंगा चंद्रमा
चिद्ब्रह्म ज्योति ललाट मां ।
विषनाग माला कंठ मां
नटराज राज नमो नमः ॥
तवशक्ति वामांगे स्थिता
हे चंद्रिका अपराजिता ।
चहु वेद गाए संहिता
नटराज राज नमोः ॥
हमें उम्मीद है की सभी भगवान् शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “नटराज स्तुति लिरिक्स | Natraj Stuti Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।