हम बालक नादान श्याम लिरिक्स | Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन जिसको सुनकर आपका हृदय करुणा से भर जायेगा। यह भजन “हम बालक नादान श्याम लिरिक्स | Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics” Master Yogesh Vats के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है।


Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics

हम बालक नादान श्याम विश पूरी कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो

बड़े दिनों से देखा हमने स्कूल नहीं है
होमवर्क की टेंशन माइंड कूल नहीं है
मिले खिलोने बाबा मार्किट ओपन कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो

नए खिलोने टॉफी चॉकलेट मिलते नहीं है
फ्रेंड्स हमारे अब हमको भी दीखते नहीं हैं
सबको साथ बुलाकर बाबा पार्टी कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो

सोनू अंकल बोले तुम सुन लोगे हमारी
देखि नहीं जाती बाबा अब ये लाचारी
सबके बिज़नेस बाबा अब वरकिंग वरकिंग कर दो
हम घर से बहार निकल आएं कुछ ऐसा कर दो  
नन्ही अरदास

Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हम बालक नादान श्याम लिरिक्स | Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी