पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “राम सिया रामा से नयनाभिरामा से लिरिक्स | Ram Siya Rama Se Nayanabhirama Se Lyrics” – राजेंद्र प्रसाद सोनी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Ram Siya Rama Se Nayanabhirama Se Lyrics
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।
कह देना मेरा प्रनाम,अरे अंजनी कुमार जी ।।
राम हमारे भगवन माता सिया भी आये,
लक्ष्मण जी हो संग में और धनुष बाण भी लाये ।
होयेगा रे हमें दर्शन श्रीराम का,
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
कह देना मेरा प्रनाम, अरे अंजनी कुमार जी ।
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
सम्राट हमारे दशरथ और कौशिल्या सी माई,
हनुमत जैसे सेवक और श्री भरत शत्रुघ्न भाई ।
गाएंगे हम सभी गुणगान श्रीराम का,
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
कह देना मेरा प्रनाम,अरे अंजनी कुमार जी ।
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
आयोध्या सारी नगरी के प्यारे पुरवासी,
सचिव सयाने सारे महलों के दास और दासी ।
होयेगा जयघोष रे श्री सीताराम का,
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
कह देना मेरा प्रनाम, अरे अंजनी कुमार जी ।
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
आजाओ राम हमारे तुम जन जन के हितकारी,
चहु ओर निराशा दीखे हर और दीखे लाचारी ।
इन्तज़ार ‘राजेन्द्र’ को भगवान राम का,
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
कह देना मेरा प्रनाम, अरे अंजनी कुमार जी ।
राम सिया रामा से नयनाभिरामा से ।।
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “राम सिया रामा से नयनाभिरामा से लिरिक्स | Ram Siya Rama Se Nayanabhirama Se Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Ram Siya Rama Se Nayanabhirama Se Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।