कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “दुनिया का बन कर देख लिया कान्हा का बन कर देख जरा लिरिक्स | Duniya Ka Bankar Dekh Liya Kanha Ka Bankar Dekha Jara Lyrics” विनोद अग्रवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Duniya Ka Bankar Dekh Liya Kanha Ka Bankar Dekha Jara Lyrics
दुनिया का बन कर देख लिया,
कान्हा का बन कर देख जरा।
दुनिया का बन कर देख लिया,
कान्हा का बन कर देख जरा।
हरी नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा॥
हरी नाम में कितनी शक्ति है,
यह पूछो प्रेम दीवानों से,
इस प्रेम के प्याले को प्राणी,
एक बार तो पी कर जरा॥
दुनिया का बनकर देख लिया,
कान्हा का बन कर देख जरा।
हरी नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा॥
दुनिया के चक्कर में पड़ कर,
कई जनम युँही बर्बाद किये।
अब शरण में कान्हा की आ कर,
तू नाम सुमीर कर देख जरा॥
दुनिया का बनकर देख लिया,
कान्हा का बन कर देख जरा।
हरी नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा॥
जो भक्ति मार्ग पर चलते हैं,
वो जग में अमर हो जाते हैं।
ये प्यार हे मेरे कान्हा का,
तू नींद से जग कर देख जरा॥
दुनिया का बन कर देख लिया,
कान्हा का बन कर देख जरा।
हरी नाम में कितनी शक्ति है,
इस राह पर चल कर देख जरा॥
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “दुनिया का बन कर देख लिया कान्हा का बन कर देख जरा लिरिक्स | Duniya Ka Bankar Dekh Liya Kanha Ka Bankar Dekha Jara Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Duniya Ka Bankar Dekh Liya Kanha Ka Bankar Dekha Jara Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।