Bhakti Ke Range Rang Mein Hanuman Nazar Aaye Lyrics
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
रावण के बोल तीखे, हनुमत को नही भाए
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
सुग्रीव के संग वन में, हनुमान जी मिले थे
यारी के फूल मन मे, यही से ही खिले थे
बने पक्के यार दोनों… दुनिया मे अमर पाए
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये
रावण के वश से सींता,हनुमान छुड़ा लाये
लक्ष्मण को लगी शक्ति.श्री राम जी घबराए
वो पहाड़ उठा लाये भक्त वीर कहलाये
चीर दिया सीना… सियाराम नजर आए
भक्ति के रंग में रंगे, हनुमान नज़र आये