श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “इक बार नजर तू करदे लिरिक्स | Ek Baar Nazar Tu Karde Lyrics” अंजना आर्य जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Ek Baar Nazar Tu Karde Lyrics
इक बार नजर तू करदे मेरी और हे खाटू वाले ।
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
जय श्री श्याम मेरे श्याम…
मैं पहली बार हूँ आयी चौखट पे तेरी हे दाता,
तू आज जोड़ ले बाबा जन्मो जन्मो का नाता ।
बांहे फैलाके अपनी तू मुझको गले लगाले,
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
इक बार नजर तू करदे मेरी और हे खाटू वाले ।
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
जय श्री श्याम मेरे श्याम…
सारी दुनिया मैंने देखी तुझसा दातार ना देखा,
बाबा तेरे भक्तो में कोई लाचार ना देखा ।
परिवार समेत है बाबा हम सब है तेरे हवाले,
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
इक बार नजर तू करदे मेरी और हे खाटू वाले ।
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
जय श्री श्याम मेरे श्याम…
दीदार हो गया तेरा अब कोई फ़िक्र नहीं है,
किसी और का अब मेरे मुख पे बाबा कोई ज़िकर नहीं है ।
सुखदेव की हर राहों में तूने पल पल किये उजाले,
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
इक बार नजर तू करदे मेरी और हे खाटू वाले ।
बाबा गुम हो गयी चाबी लगे है तकदीर में ताले ।।
जय श्री श्याम मेरे श्याम…
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “इक बार नजर तू करदे लिरिक्स | Ek Baar Nazar Tu Karde Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Ek Baar Nazar Tu Karde Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।