बता दो हे जगत जननी लिरिक्स लिरिक्स | Bata Do Hey Jagat Janani Lyrics

दुर्गा माता का भजन “बता दो हे जगत जननी लिरिक्स लिरिक्स | Bata Do Hey Jagat Janani Lyrics” हेमलता शास्त्री जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Bata Do Hey Jagat Janani Lyrics

बता दो हे जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो,
बह रहा हूँ अगमधारा,
में बेडा पार कैसे हो ।।

नहीं श्रद्धा नहीं भक्ति,
नहीं श्रद्धा नहीं भक्ति,
तेरे दासों में हे माता,
मेरा शुमार कैसे हो ।।

बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो ।।

मैं जैसा हूँ तुम्हारा हूँ,
भरोसा आपका भारी,
तो फिर किससे करूँ फरियाद,
मंजिल पार कैसे हो ।।

बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो ।।

बहुत भटका हूँ विषयों में,
कही भी शांति ना पाई,
फसा मद मोह माया में,
मेरा निस्तार कैसे हो ।।

बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो ।।

चली अविवेक की आंधी,
नहीं कुछ सूझ पड़ता है,
मेरे मानस के मंदिर में,
तेरा दीदार कैसे हो ।।

बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो ।।

सहारा दो महाशक्ति,
मैं पंगु हूँ अति दीना,
बड़ी उलझन में उलझा हूँ,
कहो उद्दार कैसे हो ।।

बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो ।।

यही विनती है सेवक की,
जगत को प्रेममय देखूं,
करूँ बलिदान स्वारथ का,
ये पर उपकार कैसे हो ।।

बता दो हें जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो ।।

बता दो हे जगत जननी,
मेरा उद्धार कैसे हो,
बह रहा हूँ अगमधारा,
में बेडा पार कैसे हो ।।

Bata Do Hey Jagat Janani Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “बता दो हे जगत जननी लिरिक्स लिरिक्स | Bata Do Hey Jagat Janani Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bata Do Hey Jagat Janani Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी