सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे लिरिक्स | Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे लिरिक्स | Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics” राहुल संवारा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics

संवरने लगा हूँ तेरे नाम से प्यारे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

मेरी तरफ देख ज़रा नज़रें उठा कर
पलकों में रखा है तुझको छुपा कर
अपना बनाएंगे तुमको रिझाएंगे
आशिक हमें भी तुमने श्याम किया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

महफ़िल में तेरी मैं आया दीवाना
झूम के गाऊं मैं तेरा तराना
सबको नचाएंगे पागल बनाएंगे
ऐसा हमने ये इंतेज़ाम किया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

पावन निराली है खाटू नगरिया
आया मैना आया मैं आया सांवरिया
झांकी दिखा जा भक्तों के राजा
हमने बड़ा ही इंतज़ार किया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

राहें मिली हैं नयी मंज़िल मिली है
खुशियों की दिल में ये कलियाँ खिली हैं
आशा के फूल मेरी राहों में बिछे हैं
शीतल ने जबसे तेरा नाम लिया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

संवरने लगा हूँ तेरे नाम से प्यारे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे लिरिक्स | Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी