कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मै तो तुम संग नैन मिला के हार गई सांवरिया भजन लिरिक्स | Mai To Tum Sang Nain Mila Ke Haar Gyi Sanwariya Bhajan Lyrics” लता मंगेशकर जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Mai To Tum Sang Nain Mila Ke Haar Gyi Lyrics
मै तो तुम संग नैन मिला के,
हार गई सांवरिया,
मै तो तुम संग प्रीत लगा के,
हार गई सांवरिया।।
मो पे अपना रंग चढ़ा के,
छुप गया छलीया नैन मिला के,
प्रेम दिवानी मोहे बना के,
छोड दिया मजधार मे लाके,
ली ना मोरी खबरीया,
हार गई सांवरिया।।
ढुंढ लिया सारा नन्दगाव,
यमुना का तट कदम्ब की छाव,
थक गये कन्हा मेरे पाव,
तु जाने ना जाने मोहन,
जाने सारी नगरीया,
हार गई सांवरिया।।
टुट ना जाये आस कि माला,
अपना ले मुझे हे गोपाला,
या भीजवा दे विश का प्याला,
कोई कहे मुझे जोगन तेरी,
कोई कहे बावरीया,
हार गई सांवरिया।।
तुझमे बसे मेरे प्रान कन्हैया,
तुझसे मेरी पेहचान कन्हैया,
करना एक अह्सान कन्हैया,
अगले जनम मे मोहे बनाना,
तु अपनी बासुरीया,
हार गई सांवरिया।।
मै तो तुम संग नैन मिला के,
हार गई सांवरिया,
मै तो तुम संग प्रीत लगा के,
हार गई सांवरिया।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मै तो तुम संग नैन मिला के हार गई सांवरिया भजन लिरिक्स | Mai To Tum Sang Nain Mila Ke Haar Gyi Sanwariya Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mai To Tum Sang Nain Mila Ke Haar Gyi Sanwariya Bhajan Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।