श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मेरे श्याम का जग दीवाना है लिरिक्स | Mere Shyam Ka Jag Deewana Hai Lyrics” Tatsha Gupta, Pintu Sharma जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Mere Shyam Ka Jag Deewana Hai Lyrics
मेरे श्याम का जग दीवाना है
यह जग का सेठ पुराना है
भक्तों के सागे सारी रात यह जागे
कीर्तन का यह तो बहाना है, दीवाना है
मेरे श्याम का जग दीवाना है
तेरे नैन कटीले कजरारे
है मोर मुकुट तू सिर धारे
मुस्कान ये तेरी पागल कर डाले
खुशियों का श्याम ठिकाना है, दीवाना है
मन मस्त मगन हो जाएगा
भजनों में तेरे खो जाएगा
दरबार तुम्हारा बड़ा अलग नजारा
कहता यह सारा जमाना है , दीवाना है
है तुमसे बड़ा ना चोर कोई
मेरा दर्द ना जाने और कोई
मेरे सपनों में आकर मेरे दिल को चुराया
राधा का श्याम दीवाना है दीवाना है
जिस दिन से तुझको बाबा देखा है
उस दिन से मैंने यह जाना है
तू मेरे लिए है मैं तेरे लिए हूं
लगता है रिश्ता पुराना है दीवाना है
Mere Shyam Ka Jag Deewana Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे श्याम का जग दीवाना है लिरिक्स | Mere Shyam Ka Jag Deewana Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Shyam Ka Jag Deewana Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।