कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “हमारे साथ दो पल तुम | Hamare Sath Do Pal Tum Lyrics” रेश्मी शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Hamare Sath Do Pal Tum Lyrics
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।
तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से,
लगा लोगे तो क्या होगा ।।
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
ना मेरे करम अच्छे हैं,
ना मेरे भाव सच्चे हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा,
निभा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।
मेरी दीवानी बाबा,
दिखावा सोचती दुनियाँ,
अगर सच से जरा परदा,
उठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।
मैं प्यासा हूँ जमाने से,
तलब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव,
बुझा दोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा ।।
Hamare Sath Do Pal Tum Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “हमारे साथ दो पल तुम | Hamare Sath Do Pal Tum Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hamare Sath Do Pal Tum Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।