जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ लिरिक्स | Jao Mere Hanuman Booti Le Aao Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ लिरिक्स | Jao Mere Hanuman Booti Le Aao Lyrics” – राकेश काला जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Jao Mere Hanuman Booti Le Aao Lyrics

जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ ।
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ ।।

मेरी आँखों का तारा,
भूमि पे गिरा बेचारा,
वो मुख से कुछ ना बोले,
वो नैन ना अपने खोले ।

जान को बचा आओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ ।।

मैं क्या मुँह लेकर अपना,
अयोध्या को जाऊंगा,
मैया से कैसे आंखे,
मैं अपनी मिला पाऊगा ।

बात बतला जाओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ ।।

हे कुल के देवता सूरज,
तुम उदय नही हो जाना,
तुम उदय हुए तो निशिचत,
मेरे प्राणों का जाना ।

ये संकट हर जाओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ,
जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ,
लखन के राखो प्राण बूटी ले आओ ।।

लगा चरण धुली से चंदन, हनुमत बूटी ले आए,
प्रभु राम की लाज थी राखी ।
लक्ष्मण के प्राण बचाए, वो काज बनाए,
बूटी वाला पर्वत हनुमत लाए है ।।
राम प्रभु के काज सारे बनाये है,
बूटी वाला पर्वत हनुमत लाए है ।।

Jao Mere Hanuman Booti Le Aao Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “जाओ मेरे हनुमान बूटी ले आओ लिरिक्स | Jao Mere Hanuman Booti Le Aao Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jao Mere Hanuman Booti Le Aao Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी