श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मेरे श्याम चले आना लिरिक्स | Mere Shyam Chale Aana Lyrics” अनिल रजनीश शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Mere Shyam Chale Aana Lyrics
मेरे श्याम चले आना घनश्याम चले आना,
अब तक तो निभाया है तूने आगे भी निभा जाना ।
मेरे श्याम चले आना घनश्याम चले आना ।।
इस जनम का करजा सात जनम
उतरे गा श्याम ना उतरा है ।
संकट की घडी में तू हर पल झट मोरछड़ी लहराए
इस मोरछड़ी के झाड़े से मेरे कष्ट मिटा जाना ।।
मेरे श्याम चले आना घनश्याम चले आना ।।
मैं किस्मत पे क्यों न इतराओ,
जो तुझसे है दातार मिला ।
तूने कितने एहसान किये मुझे,
सेवा का उपहार मिला ।।
मुझे प्रेम की डोर से बांध लिया ।
मेरी प्रीत न बिसराना ।।
मेरे श्याम चले आना घनश्याम चले आना ।।
हर जन्म तेरा ही दर पाउ,
तुझमे ही श्याम मैं रम जाउ ।
तेरा साथ ना छूटे जीवन में हर,
पल ही श्याम तुझे ध्याऊ ।।
एहंकार न आये मन में प्रभु ।
किरपा बरसा देना ।।
मेरे श्याम चले आना घनश्याम चले आना ।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे श्याम चले आना लिरिक्स | Mere Shyam Chale Aana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mere Shyam Chale Aana Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।