यह अद्बुध हरी भजन “हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान लिरिक्स | Hey Vishnu Bhagwan Tumhara Dhyan Lyrics” तारा देवी जी का गाया हुआ है। इस भजन में हरी भक्त भगवन विष्णु के एक बार दर्शन की अभिलाषा व्यक्त कर रहे है।
Hey Vishnu Bhagwan Tumhara Dhyan Lyrics
हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान करें कल्याण,
जगत के तुम हो पालनहार करूँ मैं तुमको बारंबार ।
हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान करें कल्याण,
जगत के तुम हो पालनहार करूँ मैं तुमको बारंबार ।।
नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते ।।
तुम वेदों में उपदेश बने रामायण में संदेश बने,
रामायण में संदेश बने, रामायण में संदेश बने ।
तुम तीन लोक के स्वामी हो अंतर क्या अंतर्यामी हो,
अंतर क्या अंतर्यामी हो, अंतर क्या अंतर्यामी हो ।।
विनती है तुमसे कि सबका करना तुम उद्धार ।
तुम्हारे दशम् में दशम् अवतार करूँ मैं तुमको बारंबार ।।
नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते ।।
जो झुके तुम्हारे चरणन में, सुख भर ले अपने जीवन में,
सुख भर ले अपने जीवन में, सुख भर ले अपने जीवन में ।
तुम पुण्य दान में रहते हो, तुम कथा ज्ञान में रहते हो,
तुम कथा ज्ञान में रहते हो, तुम कथा ज्ञान में रहते हो ।।
तुम से ही हर एक अर्चना होती है साकार ।
तुम्हारा इस जग पे आभार करूं मैं तुमको बारंबार ।।
नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते ।।
अमृत मंथन में रुप धरा, देवों में नव उत्साह भरा,
देवों में नव उत्साह भरा, देवों में नव उत्साह भरा ।
तुम सृष्टि कार तुम पुण्य देव, तुम नारायण तुम सत्यमेव,
तुम नारायण तुम सत्यमेव, तुम नारायण तुम सत्यमेव ।।
सुख पावे वह प्राणी जो नित करता है सत्कार ।
भगती की भक्ति का आधार करूं मैं तुमको बारंबार ।।
नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते, नमोस्तुते ।।
हमें उम्मीद है की भगवान विष्णु के भक्तो को यह आर्टिकल “हे विष्णु भगवान तुम्हारा ध्यान लिरिक्स | Hey Vishnu Bhagwan Tumhara Dhyan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hey Vishnu Bhagwan Tumhara Dhyan Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।