तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया लिरिक्स | Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया लिरिक्स | Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics

तूने बाँसुरी बजाई तो
धमाल हो गया
ऋषियों से सुना है
वेदों में लिखा है

सबने यही कहा है
गोवर्धन उठाया तो
हाँ, कमाल हो गया
तूने बांसुरी बजाई तो
धमाल हो गया

मात यशोदा के प्यारे हो
कान्हाँ कृष्णा कन्हैया
गोप गोपियों के मन बसिया
छलिया बँसी बजैयां

गोपियों के मन बसिया
छलिया बँसी बजैयां
सबके दुःख हरता है
किरपा तू करता है

घर घर में चर्चा है
हर घर में चर्चा है
गोवर्धन उठाया तो
कमाल हो गया

तूने बाँसुरी बजाई तो
धमाल हो गया

घर आया मेरा साँवरिया
प्रेम में हो गयी बावरिया
दौड़ा दौड़ा आ जाए
जब जब भी भक्त बुलाए

चरण सुदामा के धोए वो
करुणा सिंधु कहाए
चरण सुदामा के धोये वो
करुणा सिंधु कहाए

तकदीरें,लिखता है
भंडारे भरता है
अजर अमर करता है
गोवर्धन उठाया तो
कमाल हो गया

तूने बाँसुरी बजाई तो
धमाल हो गया

हे मन मोहन हो जाए
ग़र हम पे नजर तुम्हारी
लहरी जोड़ूँ हाथ लगा दो
नैया पार हमारी

तू ही तो कर्ता है
तू ही तो धर्ता है
तुझमे ही श्रद्धा है
कहना तो पड़ता है
हाँ, कहना तो पड़ता है

गोवर्धन उठाया तो
कमाल हो गया
तूने बाँसुरी बजाई तो
धमाल हो गया

ऋषियों से सुना है
वेदों में लिखा है
सबने यही कहा है
गोवर्धन उठाया तो
हाँ, कमाल हो गया

तूने बाँसुरी बजाई तो
धमाल हो गया

ऋषियों से सुना है
वेदों में लिखा है
सबने यही कहा है
गोवर्धन उठाया तो
हाँ, कमाल हो गया

तूने बांसुरी बजाई तो
धमाल हो गया

Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics

Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तूने बांसुरी बजाई तो कमाल हो गया लिरिक्स | Tune Bansuri Bajayi To Dhamal Ho Gaya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Govardhan Uthaya To Kamal Ho Gaya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी