श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Musibat Me Sathi Shyam Sarkar Tha Lyrics” शिवम शर्मा के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Musibat Me Sathi Shyam Sarkar Tha Lyrics
मुसीबत में साथी श्याम सरकार था
श्याम सरकार था
आज भी है और कल भी रहेगा
लाचार था टुकड़ों को मैं दर दर फिरता मारा मारा
जिनको अपना समझा सभी अपनों ने किया किनारा
श्याम पे भरोसा मेरा तब भी बरकरार था ,
तब भी बरकरार था
आज भी है और कल भी रहेगा
जीएवं नैया मेरी भवर में खाये डगमग डोले
बड़ी दूर किनारा था फांसी लहरों में खाये हिचकोले
एक ही सहारा श्याम नाम पतवार था,
नाम पतवार था
आज भी है और कल भी रहेगा
जब बाबा कृपा करें अमावस बन जाए पूरणमासी
दर्शन की आस लिए श्याम दर खड़ा कृष्ण बृजवासी
तेरा गुणगान मेरा यही कारोबार था,
यहॉ कारोबार थाआज भी है और कल भी रहेगा
Musibat Me Sathi Shyam Sarkar Tha Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Musibat Me Sathi Shyam Sarkar Tha Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Musibat Me Sathi Shyam Sarkar Tha Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।