भगवान शिव का भजन “सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है लिरिक्स | Somvar Tera Hai Ye Tyohaar Tera Hai Lyrics” चेतना जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Somvar Tera Hai Ye Tyohaar Tera Hai Lyrics
सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है
मेरे भोले बाबा ये संसार तेरा है,
सोमवार को मंदिर में आउगी मैं
गंगा जल से पिंडी को नेहलाऊ गी मैं,
सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है
अपने भगतो पे बाबा उपकार तेरा है
सोला सोमवार व्रत मैं करुगी
भोले शंकर सा वर मैं धरू गी
सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है
सदा भगतो ने पाया बाबा प्यार तेरा है
थोडा जल और भांग धतुरा
मेरा भोला करे काज पूरा
सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है
तेरे हाथो में सदा ये घर मेरा है
किरपा अपनी बनाये तू रखना
अपने चरणों लगाये तू रखना
सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है
तेरे मंदिर लगाया भगतो ने डेरा है
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “सोमवार तेरा है ये त्यौहार तेरा है लिरिक्स | Somvar Tera Hai Ye Tyohaar Tera Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Somvar Tera Hai Ye Tyohaar Tera Hai Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।