दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स | Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स | Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics

दुनिया ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया,
आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया,
आँसू ना रोक पाया, बाहों में था जब उठाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

ओ साँवरे दयालु मेरी बाँह थामे रहना,
गुण गान बन के कन्हैयाँ मेरी जुबा पे रहना,
जब भी अकेला पाया, तेरा नाम गुनगुनाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

तू भरोसा है मेरा विश्वास भी तुझी पे,
जिस मोड़ मिला था बैठे हैं हम उसी पे,
कंचन बनी है काया तुझसे जो दिल लगाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

ये डगर न तेरी छोड़ूँ बाधाएं कुछ भी आएं,
मेरे प्राण जब भी जाए तू ही बांसुरी बजाए,
मधुवन सा खिल खिलाया लेहरी हो मुस्कुराया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

दुनिया ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया,
आँसू ना रोक पाया, आँसू ना रोक पाया,
आँसू ना रोक पाया, बाहों में था जब उठाया,
दुनियाँ ने दिल दुखाया, गोविन्द काम आया।

Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics

Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “दुनिया ने दिल दुखाया गोविन्द काम आया लिरिक्स | Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Duniya Ne Dil Dukhaya Govind Kam Aaya Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी