पारस हैं तु मुझे पारस बना लिरिक्स | Paras Hai Tu Mujhe Paras Bna Lyrics

भगवान बुद्ध का भजन “पारस हैं तु मुझे पारस बना लिरिक्स | Paras Hai Tu Mujhe Paras Bna Lyrics” जिन्से राग द्वेष जी इ द्वारा गाया हुआ है।


पारस हैं तु मुझे पारस बना लिरिक्स
Paras Hai Tu Mujhe Paras Bna Lyrics

पारस हैं तु, मुझे पारस बना,
अपने वैभव का वारीस बना ।
समरत हैं तु, कर आशा पुरी,
नश्वरता हर, मुझे शाश्वत बना ॥
पारस हैं तु, मुझे पारस बना..

प्रभु मैं हुं कण तेल का, तु हैं अलौकिक प्रकाश,
तेरी तरफ मैं बढ़ता चला, कर मेरे अंतर्मन में उजास ।
अवगुण मेरे कर दे भस्म तु, दिव्य बना मुझे तेजस बना,
पारस हैं तु, मुझे पारस बना, अपने वैभव का वारीस बना ॥

मैं जड़ हुं, पत्थर हुं मैं, कर्मानुओ से बंधा,
चेतन हैं तु, शुद्ध बुद्ध तु प्रभु, घड़ आत्मा का स्वरूप मेरा ।
शिल्पी बनकर तु तराश मुझे, अपने जैसा जस का तस बना,
पारस हैं तु, मुझे पारस बना, अपने वैभव का वारीस बना ॥

मैं बिंदु, सिंधु हैं तु, तुझमें मिल जाना मुझे,
अपना वजूद मिटाकर के भी, प्रभु तुझमें ही अब समाना मुझे ।
तुझमें मुझमें अंतर ना रहे, ऐसा मेरे लिए मार्ग बना,
पारस हैं तु, मुझे पारस बना, अपने वैभव का वारीस बना ॥

जीर्ण शीर्ण है आत्मा मेरी, कर दो भव्य जीर्णोद्धार,
जीरावला पार्श्व एक तु, भक्तों का तारक, उद्धारक, आधार ।
करुणा नजर मुझपे करदे प्रभु, मेरे लिए दिल में अमिरस बना,
पारस हैं तु, मुझे पारस बना, अपने वैभव का वारीस बना ॥

Paras Hai Tu Mujhe Paras Bna Lyrics

हमें उम्मीद है की भगवान् बुद्ध के भक्तो को यह आर्टिकल “पारस हैं तु मुझे पारस बना लिरिक्स | Paras Hai Tu Mujhe Paras Bna Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Paras Hai Tu Mujhe Paras Bna Lyrics’ के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी