श्याम नाम जो नित जपले लिरिक्स | Shyam Naam Jo Nit Japle Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “श्याम नाम जो नित जपले लिरिक्स | Shyam Naam Jo Nit Japle Lyrics अविनाश कर्ण, सपना विश्वकर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Shyam Naam Jo Nit Japle Lyrics

श्याम नाम जो नित जप ले,
सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तार दे…

उम्मीद लिए आते,
मायूस नहीं जाते,
जुड़े तुमसे जो नाते,
उन्हें मन चाहा वर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले,
सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तार दे…

श्याम, श्याम, श्याम, जय श्री श्याम,
श्याम, श्याम, मेरे बाबा श्याम…

हाथों में निशान लेकर,
बड़ी दूर से आए हैं,
बड़ी धूप है संकट की,
तुमसे मिले साए हैं,
खाटू वाले बाबा की,
महिमा ये जहां जाने,
दुखी निर्धन के खाली,
भंडार को वो भर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले,
सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तार दे…

जो तेरे मार्ग चलें,
उसके भव बाँधा टले,
ना चिंता फिकर उनको,
जो तेरी शरण में पले,
सागर का किनारा तू,
हारे का सहारा तू,
सुभाष कहे मन की,
हम पर भी करम कर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले,
सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तार दे…

उम्मीद लिए आते,
मायूस नहीं चाहते,
जुड़े तुमसे जो नाते,
उन्हें मन चाहा वर दे,
श्याम नाम जो नित जप ले,
सारे दुखों को हर के,
ओ मेरे बाबा उन्हें तार दे…

Shyam Naam Jo Nit Japle Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम नाम जो नित जपले लिरिक्स | Shyam Naam Jo Nit Japle Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shyam Naam Jo Nit Japle Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी