कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरा कान्हा ने पकड़ा हाथ लिरिक्स | Mera Kanha Ne Pakda Haath Lyrics” सत्संग में भक्तो के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Mera Kanha Ne Pakda Haath Lyrics
मेरा कान्हा ने पकड़ा हाथ
अब डर काहे का,
मेरा कान्हा मेरे साथ,
अब डर काहे का…
नन्द बाबा मोरे ससुर कहावे,
और यशोदा मोरी सास,
अब डर काहे का,
मेरा कान्हा ने पकड़ा…
दाऊ भैया मोरे जेठा लागे,
और रोहनी के मोरी सास,
अब डर काहे का,
मेरा कान्हा ने पकड़ा…
गोप ग्वाले मोरे देवर लागे,
और यशोदा मोरी सास,
अब डर काहे का,
मेरा कान्हा ने पकड़ा…
राधा रुकमण मोरी होता कहावे,
और कान्हा मेरा यार,
अब डर काहे का,
मेरा कान्हा ने पकड़ा…
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा कान्हा ने पकड़ा हाथ लिरिक्स | Mera Kanha Ne Pakda Haath Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mera Kanha Ne Pakda Haath Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।