शेरावाली को मनाने हम भी आए है लिरिक्स | Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Lyrics

दुर्गा माता का भजन “शेरावाली को मनाने हम भी आए है लिरिक्स | Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Lyrics” नरेंद्र चंचल जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Lyrics

शेरावाली को मनाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है ।।

लाल है चोला लाल चुनरिया,
लाल माथे की बिंदी,
भगत तेरे हिंदी पंजाबी,
बंगाली और सिंधी,
तेरी ज्योत जगाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है ।।

हरा है पीपल हरियल पत्ता,
ऊपर तोता बोले,
हरी मैया ने पहनी चूड़ियां,
देख के मनवा डोले,
तेरा दर्शन पाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है ।।

जो भी आशा लेकर आए,
नहीं आस को मेटे,
बांझ नारियों के मैया जी,
गोद खिलावे बेटे,
फूल श्रद्धा के चढ़ाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है ।।

चरणों में तेरे गंगा बहती,
पर्वत ऊपर डेरा,
नजर करम की कर दो मैया,
दास हूँ मैं भी तेरा,
धुनि द्वारे पे रमाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है ।।

शेरावाली को मनाने,
हम भी आए है,
हम भी आए है मैया,
हम भी आए है,
शेरावाली को मनानें,
हम भी आए है ।।

Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “शेरावाली को मनाने हम भी आए है लिरिक्स | Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “शेरावाली को मनाने हम भी आए है लिरिक्स | Sherawali Ko Manane Hum Bhi Aaye Hai Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी