तेरे दर्शन को गणराजा लिरिक्स | Tere Darshan Ko Ganraja Lyrics

भगवान गणेश का “तेरे दर्शन को गणराजा लिरिक्स | Tere Darshan Ko Ganraja Lyrics” शहनाज़ अख्तर जी के द्वारा गाया हुआ है। इस वंदना में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।


Tere Darshan Ko Ganraja Lyrics

नसीब वाला वोह है गणराजा, तेरा दीदार होता है,  
जिस पे होता है तेरा, नज़र-ए-कर्म,
उसका बेड़ा, पार होता है ll

तेरे दर्शन को गणराजा, तेरे दरबार आए हैं l
तेरे दरबार आए हैं, तेरे दरबार आए हैं,
तेरे दर्शन को गणराजा, तेरे दरबार आए हैं ll

सुना है मैंने गणराजा, तुम्हें लडडू ही भाते हैं l
तुम्हारे भोग में भगवन, हाँ लडडू साथ लाए हैं ll
तेरे दर्शन को गणराजा…

तुम्हें दूर्वा सदा चढ़ती, लोग ऐसा सदा करते l
बेल पत्ती के संग संग में, हाँ दूर्वा हार लाए हैं ll
तेरे दर्शन को गणराजा…

तुम्हें वस्त्रों में पिताम्बर, पहनते हमने देखा है l
कि दर्ज़ी से भी सिलवाकर, तुम्हारे वस्त्र लाए हैं ll
तेरे दर्शन को गणराजा…

सुना है ताज़े फूलों के, तुम्हें गज़रे सुहाते हैं ll
कि बागों से ‘सुमन योगी’, सुगंधित फूल लाए हैं l
तेरे दर्शन को गणराजा…

Tere Darshan Ko Ganraja Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरे दर्शन को गणराजा लिरिक्स | Tere Darshan Ko Ganraja Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी