राधा जी का भजन “ओ रसना राधे राधे बोल लिरिक्स | Rasna Radhe Radhe Bol Lyrics” के गायक चित्र विचित्र जी महाराज है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।
Rasna Radhe Radhe Bol Lyrics
अपनी वाणी में अमृत घोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
ओ रसना राधे राधे बोल
ये बोल बड़े अनमोल
ओ रसना राधे राधे बोल
राधाजी बरसाने वाली
राधाजी वृषभानु दुलारी
राधाजी बरसाने वाली
राधाजी वृषभानु दुलारी
दो अक्षर आधार जगत के
दो अक्षर आधार जगत के
ये अक्षर अनमोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
राधाजी महारास रचावे
राधाजी नन्दलाल नचावे
राधाजी महारास रचावे
राधाजी नन्दलाल नचावे
इस छवि को भर कर नयनन में
इस छवि को भर कर नयनन में
अन्तर के पट खोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
बिन राधा नहीं सजे बिहारी
बिन राधा नहीं मिले बनवारी
बिन राधा नहीं सजे बिहारी
बिन राधा नहीं मिले बनवारी
इनके चरण पकड़ ले नादां
इनके चरण पकड़ ले नादान
भटक न दर दर डोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
अपनी वाणी में अमृत घोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
राधे बोल, राधे बोल
राधे, राधे, राधे, राधे
ये बोल बड़े अनमोल
ओ रसना राधे राधे बोल
रसना राधे राधे बोल
हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “ओ रसना राधे राधे बोल लिरिक्स | Rasna Radhe Radhe Bol Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। Rasna Radhe Radhe Bol भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।
radhe radhe bol lyrics , अपनी वाणी में अमृत घोल लिरिक्स , apni vani mein amrit ghol lyrics , रसना राधे राधे बोल , अपनी वाणी में अमृत घोल रसना राधे राधे बोल , radhe radhe bol lyrics in hindi .