Pardesi Hu Baba Badi Dur Se Aaya Hu Lyrics


Pardesi Hu Baba Badi Dur Se Aaya Hu Lyrics

परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ
थारी खातिर भक्ति का नज़राना लाया हूँ,
कर दो थोड़ी सी किरपा, थारो क्या घट जावेगा,
खाके दुनिया से धोखा, मैंने टिकट लिया खाटू का,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ।

बनके बणिया क्या सोचे ओ प्यारे,
हँस के देदे देणा हो जो प्यारे,
रोज ना आवेंगे ये बंजारे,
तेरी उंगली पे है खाते सारे,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ
थारी खातिर भक्ति का, नज़राना लाया हूँ,
कर दो थोड़ी सी किरपा, थारो क्या घट जावेगा,
खाके दुनिया से धोखा, मैंने टिकट लिया खाटू का,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ।

तेरा दुनियाँ में नाम है बाबा,
चर्चा रहमत का आम है बाबा,
बंदा तेरा ग़ुलाम है बाबा,
तुझसे छोटा सा काम है बाबा,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ
थारी खातिर भक्ति का, नज़राना लाया हूँ,
कर दो थोड़ी सी किरपा, थारो क्या घट जावेगा,
खाके दुनिया से धोखा, मैंने टिकट लिया खाटू का,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ।

अपनी जन्मो की रिश्तेदारी है,
जानती बाबा दुनियाँ सारी,
ज़िंदगी मैंने तुझपे वारी है,
मुझसे काहे ही परदेदारी,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ
थारी खातिर भक्ति का, नज़राना लाया हूँ,
कर दो थोड़ी सी किरपा, थारो क्या घट जावेगा,
खाके दुनिया से धोखा, मैंने टिकट लिया खाटू का,
परदेसी हूँ बाबा, बड़ी दूर से आया हूँ।

Pardesi Hu Baba Badi Dur Se Aaya Hu Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी