शनि देव के चरणों में लिरिक्स | Shani Dev Ke Charno Mein Lyrics

Shani Dev Ke Charno Mein Lyrics

प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में,
करे अर्जी मेरी मंजूर मेरे शनि देव के चरणों में ।
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में ।।

हर पल मुझको तेरा ध्यान रहे तन अर्पित निज सब कर्मो में,
मन ध्यान तुम्ही में मगन रहे बस सेवा तुम्हारे चरणों में ।
यही जीवन का है मोल समज लेना तेरे चरणों में,
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में ।।

करे अर्जी मेरी मंजूर मेरे शनि देव के चरणों में ।
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में ।।

दूर दूर से दुखियां आते है और शीश याहा पे झुकाते है,
कोई मांग रहा खुशियों के पल सब याहा आप के चरणों में ।
कष्टों को करना दूर बड़ा मजबूर तेरे चरनो में,
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में ।।

करे अर्जी मेरी मंजूर मेरे शनि देव के चरणों में ।
प्रेम सदा भरपूर रहे शनि देव के चरणों में ।।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी