Kripa Kar Do Daya Kar Do Ladli Shri Radhe Lyrics
जय राधे जय राधे,
राधे राधे श्री राधे ।
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
अखिल अराधिनी श्री राधे,
जगत स्वामिनी श्री राधे ।
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
जय राधे जय राधे ।
राधे राधे श्री राधे ।।
लजाती सी लुभाती सी,
मधुर मनमोहिनी राधे ।
रसिक रस रागिनी राधे,
चमकती चाँदनी राधे ।।
हर विपदा मेरी हर लो,
लाडली श्री राधे।
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
जय राधे जय राधे ।
राधे राधे श्री राधे ।।
लताओं सी छटाओं सी,
दमकती दामिनी राधे ।
मगन मनभाविनी राधे,
सिंधु भव तारिणी राधे ।।
जीवन को सफल कर दो,
लाडली श्री राधे।
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
जय राधे जय राधे ।
राधे राधे श्री राधे ।।
कविता वेद ग्रंथों सी,
कंवल सी शोभिनी राधे ।
लहर की श्री राधे,
सफल सुविचारिणी राधे ।।
मुझपर भी नजर कर दो,
लाडली श्री राधे।
कृपा कर दो दया कर दो,
लाडली श्री राधे ।।
जय राधे जय राधे ।
राधे राधे श्री राधे ।।